ePaper

एन ई रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता हेतु पीआरकेएस का जीएम गोरखपुर के यहाँ नामांकन

  गोपालगंज। भारतीय रेल पर ट्रेड यूनियन मान्यता हेतु सेक्रेट बैलेट 4 ,5 , 6 दिसम्बर 2024 को है। इसके लिए रेलवे बोर्ड दिल्ली से नोटिफिकेशन हो चुका है और आचार संहिता लागू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का पूर्वोत्तर रेलवे पर मान्यता हेतु आज नामांकन था। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी ने बताया कि नामांकन रैली में छपरा से सैकड़ों रेलकर्मियों ने भाग लिया। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडल वाराणसी , लखनऊ एवं इज़्ज़तनगर से हज़ारों की संख्या में रेलकर्मियों ने नामांकन रैली में भाग लेकर अपने उत्साह और जोश का परिचय दिया।
          वाराणसी मंडल के सभी शाखाओं छपरा , सिवान , मसरख , सिधवलिया , थावे , कप्तानगंज , बलिया , मऊ , औड़िहार , आज़मगढ़ , सादात , सैदपुर , वाराणसी सीटी , वाराणसी , मंडुवाडीह , इलाहाबाद सीटी आदि से रेलकर्मियों ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा के नेतृत्व में नामांकन रैली में भाग लिया और अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
इसी प्रकार लखनऊ और इज़्ज़तनगर मंडल तथा गोरखपुर मुख्यालय के हज़ारों रेलकर्मियों ने नामांकन रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया अपना और जोशो – ख़रोश का प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मचारियों के गगन भेदी नारों – एक देश एक संविधान, सबको पेंशन एक समान , अगर पुरानी पेंशन पाना है तो पीआरकेएस को जीताना है ,  तिरंगा पर लिखे पीआरकेएस पर मोहर लगाना है , रेलकर्मी का दुख का साथी पीआरकेएस , पीआरकेएस को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावें
आदि नारों से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से जीएम कार्यालय तक वातावरण गूंज रहा था। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय , अध्यक्ष माधव शर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा सहित अन्य केन्द्रीय पदाधिकारियों ने जीएम पूर्वोत्तर रेलवे के पास नामांकन दाखिल किया।
पूर्वोत्तर रेलवे ज़िंदाबाद। एनएफआईआर ज़िंदाबाद।
Instagram
WhatsApp