24 दिसंबर 2024
सिवान= 24 दिसंबर को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन आयोग के सदस्य मनमोहन कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू,चंद्रशेखर सिंह,विकास कुमार,समाजसेवी प्रो पारस नाथ सिंह,डॉ मधुसूदन समेत आयोगकर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सभा का संचालन अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर बल दिया। वहीं चंद्रशेखर सिंह ने उत्पाद के भ्रामक विज्ञापनों से बचने का निवेदन किया।डॉ अली असगर ने बताया कि आर्थिक साइबर अपराध और ऑन लाइन खरीदगी में बहुत बढ़ोतरी हुई है इसी स्थिति में सावधान रहने की आवश्यकता है।सभा के अंत में सभाध्यक्ष एवं सदस्य मन मोहन कुमार ने उपस्थित लोगों को उपभोक्ता अधिकारो की विस्तृत जानकारी दिया।श्री कुमार ने आगे बताया कि आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल है, यहां वाद दायर करने के लिए वकील की भी आवश्यकता नहीं है।सभा को युवा अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह,कुमारी निधि,कुमारी आकृति,आलोक कुमार ने भी संबोधित किया.इस मौके पर आयोगकर्मी अर्जुन मिश्रा, मो यूसुफ, राजीव गौतम , मिथिलेश कुमार, कुणाल कुमार, अजय यादव, मो इरफान, आशा देवी, शुभावती देवी, ललिता कुमारी,अधिवक्ता अजय कुमार राय, डॉ अमित कुमार समेत नगर के अनेक बुद्धिजीवी उपस्थित थे।