ePaper

लोजपा (रामविलास) अनु• जाति/अनु• जन जाति प्रकोष्ठ ने किया अरवल में समीक्षा बैठक

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19सितंबर:अंबेडकर भवन, अरवल में लोजपा (रामविलास) अनु• जाति/अनु• जन जाति प्रकोष्ठ  के तरफ से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में दिनांक 30 सितंबर को आयोजित होने वाले माननीय चिराग पासवान,  राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फूड प्रोसेसिंग केंद्रीय मंत्री के सम्मान समारोह हेतु समीक्षा बैठक  आयोजित किया गया । जिसमें उपस्थित तमाम पदाधिकारी तथा लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श तथा मंत्रणा किए । बैठक में बैठक के मुख्य अतिथि श्री परशुराम पासवान, प्रदेश अध्यक्ष अनु• जाति/अनु• जन जाति प्रकोष्ठ, श्रीमती विमला कुमारी, प्रदेश सचिव लोजपा (रामविलास), श्री शिवकुमार पासवान, जिलाध्यक्ष अनु• जाति/अनु• जन जाति प्रकोष्ठ, श्री रामाज्ञा यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव के साथ साथ अन्य दर्जनों पदाधिकारी गण तथा संकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।
श्रीमती विमला कुमारी प्रदेश सचिव लोजपा (रामविलास) ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी का हर एक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने जनता जनार्दन से भी विनम्र निवेदन किया कि आपलोग अपना साथ देकर इस सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा लोजपा (रामविलास) के हाथों को मजबूत करें । पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश और उत्साह दिखाई दिया ।
Instagram
WhatsApp