मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,04जुलाई:आज कुर्था विधानसभा जदयू के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा जी के मृत्यु हो गया था बीते दिन आज उनके घर भीमली चक जाकर उनके परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा कोशि प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य अजय पासवान मुन्नी चंद्रवंशी भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा जिला प्रवक्ता शंकर साहनी अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री रामकुमार तिवारी भाजपा नेता विकास कुमार यादव झपसी साहनी सभी ने भगवान से प्रार्थना किया पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें हर सुख हो या दुख गरीब हो या अमीर किसी भी धर्म के लोगों से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं सत्येंद्र कुमार राय और गरीब परिवार को मदद भी करते हैं अरवल के लिए ऐसा ही नेता चाहिए जो सभी के दुखों में शामिल हो