ePaper

जितिया पर्व पर तालाब में स्नान करने गईं तीन लड़कियों की डूबने से मौत

पूर्वी चंपारण,24 सितंबर

जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में जितिया पर्व के नहाय-खाय मौके पर मंगलवार को महिलाओं के साथ तालाब में स्नान करने गईं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के कटहरिया टोला की है।

मृत लड़कियों की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया पंचायत के लक्ष्मीपुर साव टोला वार्ड नंबर 09 के निवासी शिवपूजन राम की दो पुत्री रंजू कुमारी (20) व मंजू कुमारी (15) के रूप में की गई है जबकि तीसरी लड़की लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया पंचायत के लक्ष्मीपुर साव टोला वार्ड नंबर 09 निवासी परमानंद बैठा की 20 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी है।

बताया गया कि रीमा की इसी साल शादी हुई थी। तीनों गांव की महिलाओं के साथ सरेह में स्थित तालाब में स्नान करने गईं थीं। इस दौरान तीनों लड़कियां एकाएक गहरे पानी मे चली गईं और डूब गईं। महिलाओं ने ग्रामीणों को इस घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद एक लड़की का शव तालाब से निकाला जबकि दो अन्य लड़कियों के शवों को मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने निकाला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लखौरा थानाध्यक्ष व पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी है।

Instagram
WhatsApp