पटना, 18 अगस्त 2024
घपलेबाज सुनकर आपके मनः मष्तिष्क में किसी नेता द्वारा किसी फंड के घपले की कहानी का अंदेशा हो रहा होगा जो कि लाजमी भी है लेकिन यह घपलेबाज पूरी तरीके से एक अलग ही कहानी बयां कर रही है । इस घपलेबाजी में रिश्तों की बनावट और उसमें हो रही आज की मिलावट को खूबसूरत अंदाज़ में फिल्माया गया है । यह घपलेबाज आपको भरपूर हास्य के साथ विस्मृत भी करती है और आपको सोंचने को भी मजबूर करती है कि यह कैसी घपलेबाजी है जो हमारे समाज मे नमक और चीनी के जैसे समाहित हो चुकी है । इस घपलेबाजी की कहानी में हमारे नजदीक के घटनाओं को एकसूत्र में पिरोकर बेहद खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर उकेरने का काम किया गया है ।हर बार राखी के त्योहार पर बहनें भाइयों को राखी बांध कर उनसे खूबसूरत उपहार की उम्मीद करती हैं और साल में एक बार धूमधाम से मनाया जाने वाला दुनिया का एकमात्र ऐसा त्यौहार है जो पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । इस खूबसूरत पवित्र बंधन के त्योहार पर सभी बहनों और उनके भाईयों को नॉन स्टॉप हँसी का तोहफ़ा देने मास्क टीवी ओ टी टी इस रक्षाबंधन पर लेकर आया है घपलेबाज़।
इस घपलेबाज़ को टैग प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने प्रोड्यूस किया है।टी वी , फ़िल्म्स और स्टेज के उम्दा अदाकार पेंटल,विजय पाटकर,सदा यादव ,सरोज शर्मा ,सूर्यांश त्रिपाठी, माधव लॉरे,एलीना,कर्मवीर,किरण सिंह ,नंदिनी नरेश चांडक,शीतल,अनन्या श्रीवास्तव,अमित,अमन शर्मा और संदीप वर्मा,मिया नुरु खाना,यशराज चौरसिया ,समीर कुमार शर्मा,संध्या श्रीवास्तव,जैकी भाई ,सौर्य रायपुर के अभिनय से सजी घपलेबाज़ इस रक्षाबंधन के पवित्र मौक़े पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है ।मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट कहती हैं की आजकल ज़्यादातर मानसिक अवसाद , विवाद, आर्थिक दबाव से जूझ रहे लोगों को ख़ुद को ख़ुश रखने की जरूरत है, आज सभी को ठहाके लगाकर हँसने की जरूरत है । आज जरूरत है कि फिर से अपने जीवन की दौड़ को अनवरत जारी रखा जाए । इस सीरिज़ के निर्देशक हैं तारिक़ इम्तियाज़ और को प्रोड्यूसर हैं अमित मिश्रा और न्यूमन्ता आर्ट्स, एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं नवीन गुप्ता।डी ओ पी हैं लीलामोहन शेट्टी ।प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।
#MaskTV #masknews #ghaplebaazmovie