ePaper

श्री गणेश जन सेवा समिति द्वारा 18 वां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 सितंबर से 17 सितंबर तक

अलीगढ 6 सितम्बर :
रजनी रावत।
श्री गणेश जन सेवा समिति के तत्वावधान में 18 वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के उपलक्ष्य में एक आवश्यक बैठक चंपा मार्केट क्वार्सी पर आहूत की गई।संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा के द्वारा बताया गया कि श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव कार्यक्रम 7 सितंबर से 17 सितम्बर तक चंपा मार्केट गणेश नगर क्वार्सी पर धूमधाम से आयोजित होगा।सर्वप्रथम 7 सितंबर को सुबह 10 बजे भगवान श्री गणेश की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व नगर भृमण किया जाएगा।8 सितंबर को इसी क्रम में भजन संध्या,9 सितंबर को रात्रि 8 बजे से शिव विवाह,10 सितंबर को महिलाओ का कार्यक्रम,11 सितंबर को बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।15 सितंबर को भगवान श्री गणेश की भव्य महाआरती का आयोजन व 17 सितंबर को विसर्जन यात्रा क्वार्सी क्षेत्र मे भ्रमण करती हुई नरौरा गंगा घाट पर संपन्न होगी।बैठक मे मुख्य रूप से पवन शर्मा,कुंज बिहारी दुबे,जय प्रकाश वर्मा,लाला श्याम लाल,पिंकी चाउमीन,महेश कुमार,अशोक कश्यप,रोहताश सिंह,गोपाल सिंह,गजराज सिंह,राकेश बघेल आदि लोग मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp