अलीगढ़ 04 अक्टूबर फैसल खान। जिलाधिकारी विशाख जी0 आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को लेकर गंभीर हैं। डीएम ने इगलास तहसील से संबधित आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के संदर्भ में शिकायतकर्ता की ऊपस्थिति में मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराया। ग्राम असावर तहसील इगलास निवासी उदल सिंह ने आईजीआरएस पर चकरोड़ संख्या 167 रकबा 0.052 को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसके संदर्भ में शुक्रवार को डीएम स्वयं मौके पर पहुंचे और चकरोड़ को शिकायतकर्ता की उपस्थिति में कब्जामुक्त कराया।इस मौके पर एसडीएम इगलास शाश्वत त्रिपुरारी, तहसीलदार, ईओ इगलास व तहसील की राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही।