प्रशासन की निगरानी मे जुलूस-ए-मोहम्मदीः हाथरस मे शांति के साथ सफल हुआ
हाथरस से (आरिफ खान )आज जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ी। जुलूस ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस शहर के किला गेट से शुरू होकर जामा मस्जिद नयागंज चक्की बाजार सरक्यूलर रोड सासनी गेट बागला मार्ग रामलीला ग्राउंड पंजाबी मार्केट तालाब चौराहा मथुरा रोड मधुगढ़ी रानी मिल बांस मंडी घास मंडी, सादाबाद गेट बाजारों और मुख्य मार्गों से होते हुए किलागेट पर आकर खत्म हुआ।
वहीं शहर के मुख्य बाजार घंटाघर पर मुस्ताक खलीफा द्वारा जुलूस में शामिल जिम्मेदार वह दैनिक खबर का असर पत्रकार मोहम्मद सलमान को भी सम्मानित किया गया जुलूस में देखो मेरे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाए जाते रहे। इस जुलूस में आसपास के अन्य जुलूस भी शामिल हो गए और यह जुलूस काफी बड़ा हो गया। जुलूस का स्थान स्थान पर जोशीला का स्वागत किया गया।जुलूस में शामिल लोगों में काफी उत्साह था। जुलूस की वजह से शहर के कई इलाकों में काफी देर तक जाम लग रहा। पुलिस प्रशासन भी जुलूस को लेकर काफी अलर्ट रहा। जुलूस में काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी चल रहा था। जुलूस में मुख्य रूप से डॉ. रईस अहमद अब्बासी, सौबी कुरैशी, दिनेश देशमुख, बृजमोहन राही, लल्लन बाबू एडवोकेट, विजय सिंह प्रेमी, पंकज प्रेमाकर, राहत कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी आदि काफी लोग शामिल थे। महिलाएं और बच्चे भी जुलूस में शामिल थे।