बदायूं 4 अक्टूबर विनोद शर्मा ।रूदायन : नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी के भक्तों ने जहां मंदिरों में घंटा बजाकर जय जय कार की वहीं थाना इस्लामनगर के हल्का कस्बा पर तैनात सिपाहियों ने एक विद्यालय में बच्चों के बीच जाकर फल और टॉफियां बांटकर खाकी के वेश में संत होने का कर्तव्य बोध कराया।
कस्बा इस्लामनगर में संचालित जे. ए. सी. स्कूल के प्रबंधक तैमूर बाबा द्वारा जब – तब धर्म कार्य होते रहते हैं इसलिए इन्हें बाबा के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन लुक द मिरर न्यूज़ के पत्रकार अनुभव शंखधर को तैमूर उर्फ बाबा ने बताया कि पुलिस को जनता में भले ही किसी दृष्टि से देखते हों लेकिन इस खाकी में आज भी संत हैं जिन्होंने दया को अपना धर्म मानते हुए बड़े सुकर्म किए है।उनमें से ही थाना इस्लामनगर के हल्का कस्बा पर तैनात कांस्टेबल अनुज चौधरी, अशोक कुमार, गौतम चौधरी ने हमारे जे. ए. सी.स्कूल के बच्चों में शायद भगवान का कौन सा रूप देखा कि उन्होंने फल और टॉफियां बांटकर पुण्य अर्जित किया है।
ऐसे धर्म परायण लोग जिन्हें प्रत्येक आत्मा में परमात्मा के दर्शन होते हों विरले ही होते हैं।