ePaper

सोलर पैनल लगाये जाने से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र मेंकिये जा रहे कार्यों के अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं

 

गोरखपुर, 14 दिसम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर सुनियोजित प्रयासों से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र मेंकिये जा रहे कार्यों के अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। इस रेलवे पर ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोत सौर ऊर्जा का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही ऊर्जा दक्ष उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित कर ऊर्जा खपत में बचत की जा रही है। रेलवे स्टेशन भवनों, कार्यालय भवनों की छतों, सर्विस भवनों,चिकित्सालय, प्रशिक्षण केंद्रों, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, कारखाना, अतिथि गृह,विश्रामगृह, प्रेक्षागृह एवं समपार फाटक आदि पर सोलर पैनल लगाये गये हैं।पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 6.58 मेगा वाट क्षमता (एम.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं, जिससे वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में माह नवम्बर तक 36.25 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ, इसके फलस्वरूप रू. 1.37 करोड़ के रेल राजस्व की बचत हुई। वित्त वर्ष 2024-25 में माह नवम्बर तक इस रेलवे पर लालकुआँ एवं रामनगर स्टेशनों पर 50 के.डब्ल्यू.पी., टनकपुर पर 30 के.डब्ल्यू.पी., कासगंज एवं बदायूँ स्टेशनों पर 20 के.डब्ल्यू.पी., फर्रुखाबाद पर 15 के.डब्ल्यू.पी. तथा कन्नौज, गंजडुण्डवारा, रावतपुर, मथुरा कैंट, पीलीभीत, फतेहगढ़, रुद्रपुर सिटी, हल्द्वानी, काठगोदाम एवं खटीमा स्टेशनों पर 10 के.डब्ल्यू.पी. सहित 16 स्टेशनों पर 285 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं। लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर वर्ष 2024-25 में रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर पर 500 के.डब्ल्यू.पी. एवं इज्जतनगर लोको शेड पर 150 के.डब्ल्यू.पी. सहित 02 सर्विस भवनों पर 650 किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये गये हैं।

Instagram
WhatsApp