ePaper

केजरीवाल ने लोकगायिका शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

नई दिल्ली, 5 नवंबर 

लोकगायिका शारदा सिन्हा की हालत पिछले कुछ दिनों से बेहद गंभीर है । 26 अक्टूबर को उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया । शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि स्वास्थ में सुधार न होने के कारण उन्हें सोमवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया । जिस पर सभी नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है ।

वहीं शारदा सिन्हा की खराब हालत देखते हुए आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि “लोकगायिका शारदा सिन्हा की सेहत में जल्द सुधार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। छठी मइया अपना आशीर्वाद बनाएं रखें, शारदा जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगी। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”

उल्लेखनीय है कि शारदा सिन्हा ने बहुत सारे लोकगीत गाये है और साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुकी है ।

Instagram
WhatsApp