ePaper

सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान

फिरोजाबाद 27 जनवरी मुशाहिद अली हाशमी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद  सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27-01-2025 को 19 थानों के एनडीपीएस एक्ट में जब्त किए गए माल (जिसमें गांजा, चरस, स्मैक, अन्य) कुल 05 क्विंटल 05 किलो 589 ग्राम (505.589 किलोग्राम) माल को जेआरआर वैस्ट मैंनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एत्मादपुर जनपद आगरा में जनपदीय डीडीसी कमेटी की अनुमति से उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में भस्मक भट्टी में नष्ट कराया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में सम्बन्धित थानों के थाना प्रभारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर विभिन्न एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों के कुल 505.589 किलोग्राम माल को दस्तावेज सहित प्रस्तुत किया गया जिसमें डीडीसी कमेटी व उच्चाधिकारियों की देखरेख में मौके पर विनष्टीकरण कराया गया ।

Instagram
WhatsApp