ePaper

संभल में जो भी घटनाक्रम घटित हुआ है वह दुखद एवं पीड़ादायक : विवेक बंसल

अलीगढ़ 25 नवम्बर फैसल खान।
संभल में हुई हिंसा पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कहा   है कि संभल में जो भी घटनाक्रम घटित हुआ है वह दुखद एवं पीड़ादायक तो है ही उसके साथ-साथ यह घटनाक्रम सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचाएगा इसके साथ-साथ मैं यह कहना चाहूंगा की दिनांक 19 नवंबर 2024 को सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के पारित होने के बाद उसके अनुपालन में प्रशासन द्वारा इतनी तथपरता दिखाई गई जिसके चलते तकनीकी बिंदुओं पर कोई काम नहीं हुआ जबकि  इस आदेश के अनुपालन के लिए दूसरे पक्ष को भी सुना जाना अति आवश्यक था इसलिए मेरा मानना है की सत्ता के दबाव में प्रशासन ने संभल की जामा मस्जिद के सर्वे में तत्परता दिखाई, एक बार सर्वे हो जाने के बाद भी दोबारा सर्वे करने की भी क्या आवश्यकता पड़ी यह विचार का विषय है । संभल जैसी घटनाओं के कारण सांप्रदायिक तनाव तो बढ़ता ही है और उस तनाव के चलते गरीब मजदूरों को काफी कठिनाइया झेलनी पड़ती है तथा  सामाजिक द्वेष बढ़ता है जो की हमारे देश की सामाजिक स्थिति के लिए खतरा पैदा करता है ।
Instagram
WhatsApp