आगरा 4 अप्रैल अंजुम अंसारी ।
सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजिका अंजुम अंसारी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए जितना माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने सोचा है उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं सोचा और आज जो वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है वह महिलाओं के लिए मुस्लिम ही नहीं बल्कि समाज में जितनी भी हमारी बहनें हैं उन सभी के लिए वरदान साबित होगा।वक्फ संशोधन लोकसभा और राज्यसभा के अंदर पास होने से भू माफियों में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज मिठाइयां बांटकर हर्ष उल्लास से खुशियां मना रहे है।
अंजुम अंसारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड से आज तक किसी भी महिला को किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं मिला ।ना विधवाओं को पेंशन मिली, ना गरीब महिलाओं को कोई रोजगार दिया, ना गरीब बच्चों के लिए, यतीम के लिए कोई तालीम के दायरे खोले। लाखों करोड़ों रुपए की जमीनों को मुतवालियों ने लाख ₹50000 लेकर ₹5 महीने पर किराए पर उठा दिया। वक्फ बोर्ड की जमीनों को अपने पारिवारिक संपत्ति समझकर बंटवारा कर दिया जिससे आज तक वक्फ बोर्ड का ही नुकसान हुआ है, समाज का नुकसान हुआ है और जरूरतमंद लोगों का नुकसान हुआ है ।चाहे वह महिला हो ,वृद्ध हो, यतीम बच्चे हो, पसमांदा मुस्लिम समाज हो ,पिछड़े वर्ग के मुस्लिम समाज हो सभी को नुकसान के सिवा वक्फ बोर्ड से किसी को कुछ नहीं मिला है और आज जब मोदी सरकार इन सभी के बारे में सोच रही है तो भू माफिया जैसे लोग ही इसका विरोध करने पर तुले हुए हैं और आम जनता को भड़काने में लगे हुए हैं लेकिन अब जनता समझदार है। जनता ने समझ लिया है कि हमारे हित में क्या है और क्या नहीं ।जैसे तीन तलाक का मुद्दा खत्म हुआ, 370 खत्म हुई, आयुष्मान कार्ड सभी के लिए बने और सभी को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, सभी को उज्जवल गैस योजना के तहत फायदा पहुंचाया गया है, सभी को राशन फ्री दिया जा रहा है तो आम जनता नासमझ नहीं है वह सब समझ रही है। वह देख रही है कि जब मोदी सरकार ने इतना फायदा आम जनता को पहुंचा है तो मुस्लिम समाज को भी वह वक्फ बोर्ड के जरिए से फायदा पहुंचाएगी और वक्फ बोर्ड कि आय भड़ा करके भू माफिया को समाप्त कर जरूरतमंदों को इसका फायदा मिलेगा और सभी मुस्लिम बहनें इसका स्वागत भी कर रही हैं।
सभी बहनों को अपनी नरेंद्र मोदी सरकार पर पूरा विश्वास है कि आज तक मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कार्य किया है और आगे भी करेगी। अंजुम अंसारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए वह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरपरस्त माननीय इंद्रेश कुमार जी का शुक्रिया अदा करती हैं जिन्होंने मुस्लिम समाज में तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में तथा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाने में बहुत मेहनत की है माननीय इंद्रेश कुमार जी इस देश के मुसलमान को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर के ऐसे महान शख्सियत का इस्तकबाल करना चाहिए और शुक्रिया अदा करना चाहिए अल्लाह का कि उसने हमारे बीच में एक ऐसा अल्लाह का फरिश्ता भेजा है जो मुस्लिम महिलाओं के लिए, निरंतर उनके उत्थान के लिए प्रयासरत हैं।