ePaper

नाली के विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला करके की हत्या

समय रहते है अगर पुलिस एक्टिव हो जाती तो मेरे भाई की जान बच जाती :ममता
अलीगढ़ 3 सितम्बर सदफ खान।थाना सासनी गेट छेत्र में आज नाली के विवाद को ले कर पड़ोसियों ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया दूसरे भाई को जख्मी कर दिया जब बहन थाना सासनी गेट पहुंची तो पुलिस ने कहा तुम पोछो हम आ रहे हैं सुनवाई ना होने पर ममता ने लगाई कप्तान साहब  से गुहार मिली जानकारी के अनुसार ममता ने बताया के आज सुबह लगभग 10 बजे मेरे मायके से कॉल आई के जल्दी आए यहां पर पथराव हो रहा है मेरा भाई मेरे साथ था
Instagram
WhatsApp