हाथरस 4 नवम्बर :आरिफ खान
यातायात माह 2024का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रामप्रवेश राय व ए०आर०टी०ओ० लक्ष्मण प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष कुमार मय यातायात स्टाफ तथा शहर के संभ्रान्त नागरिक, अशोक कपूर लाइन्स क्लब राहुल वार्ष्णेय अध्यक्ष ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन हाथरस, मय अन्य पदाधिकारीगण तथा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य मय समस्त स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे आदि मौजूद रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगो को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है इसके सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य सम्मानित नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है । अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा बताया गया कि हमारी छोटी से छोटी सावधानी हमारी बडी से बडी खुशियों को सजौती है, उनसे हमें वांचित नही होने देती है । यदि हम यातायात नियमों का पालन करते है तो उससे हम स्वंय सुरक्षित रहते है और राष्ट्र भी सुरक्षित रहता है । क्योकि सभी राष्ट्र की धरोहर है, देश का हर नागरिक अपने परिवार के साथ-साथ राष्ट्र की भी संपत्ति है। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें व सडक पर स्टंट न करें तथा दो पहियों वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलें । शराब पीकर/ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया गया कि कैसे वाहन चलाते समय जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है । इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को वीडियो/ऑडियो के माध्यम से भी यातायात नियमों का पालन हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ ही यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित किए जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा *“यातायात जागरूकता रैली”* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।