यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,पाटलिपुत्र यूनिट ने किया सम्मानित लिए वृंदावन की फूलों की होली और मुखौटा नृत्य ने सब का मन मोह लिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन
खगौल (शोएब कुरैशी) हैप्पी फैमिली की ओर से एन सी घोष, खगौल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिस में खास कर मुंगेर के अलावा लखीसराय,भागलपुर ,पटना आदि के डाक्टरों, इंजीनियरों के साथ साथ विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों आदि अपने पूरे परिवारों के साथ शामिल थे। इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित होने वाली महिलाओं को सम्मान पत्र और अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाली महिलाओं में सब इंस्पेक्टर खगौल(पटना) एकता कुमारी, सागरिका राय,ममता सिंह,अनिता कुमारी,कुमारी स्वाती,अर्पिता शर्मा,मीना प्रशांत,अनुपम वर्मा,पिंकी सिंह,मृदुला पटेल,सुनीता सिंह,अमिता कुमारी,सरिता कुमारी,अंजू प्रसाद,ऊषा कुमारी,डॉ पूजा, डॉ कनक लता कुमारी,मनीषा कुमारी,उमंग कपिल सौरभ,सुनंदा अग्रवाल,पापड़ी घोष आदि शामिल है। इस के अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ पापड़ी घोष के गणेश वंदना से हुआ।इस अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह में संगीत गुरु डॉ पवन अग्रवाल (काकुल दा) ने अपने गजल से सबों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन श्रेया गोस्वामी और रुध मजूमदार के मनमोहक वृन्दावन के रंगों के जगह,फूलों की होली से हुआ। वहीं सम्राट अध्या ने अपने मुखौटा नृत्य से दर्शकों को तालियों बजाते रहने पर किया मजबूर। जाने माने गायक मुकेश के गीतों को गाने वाले आर के लाल ने, जाने कहां गए वो दिन….एक दिन बिक जाएगा माटी का मोल…… गा कर स्वर सम्राट मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित किया।विश्व बंधु ,रवि प्रसाद ने मधुर आवाज में गाए गीतों से सबों का मनमोल लिया। मंडल सांस्कृतिक संघ,पूर्व मध्य रेल,दानापुर के कलाकारों ने अरुण कुमार के निर्देशन एकांकी प्रस्तुत किया।इस आयोजन में सब ज्यादा महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ मनोरंजक गेम खेल में शामिल हुई